छग सरकार से लाखों उम्मीदवार काफी नाराज हैं | सभी उम्मीदवार आंदोलन करने पर उतर रहे हैं | जानिए क्या है मामला |
रायपुर | दरसल बीजेपी सरकार आने से पूर्व छग सरकार ने चुनावी प्रचार में सभी उम्मीदवारों को यह आश्वास देते हुए कहा था की आगामी दिनों में 57000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की करेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार की से इस भर्ती से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण अपडेट जैसी कोई खबर सामने नहीं आई |
समस्त छात्रों ने काफी इंतजार किए, लगातार आंदोलन छात्राओं द्वारा चलती रही फिर भी सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आया | काफी दिन गुजर जाने के बाद एक अपडेट दी जाती है की 5000 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी | इसके लिए वित्त विभाग की ओर से अनुमति मिल गई है, बस अब कुछ ही दिनों में इसकी प्रक्रिया शुरू करेंगे |
लेकिन हद तो तब हो गई जब व्यापम का एग्जाम कैलेंडर जारी हुआ | इसमें कई पर भी शिक्षक भर्ती से जुड़ी कोई अपडेट है ही नहीं | शिक्षक भर्ती को लेकर सभी उम्मीदवारों में काफी नाराजगी है |
छग सरकार से निवेदन है की उम्मीदवारों की मांग को पूरी करें | इस पोस्ट को अपने दोस्तों ग्रुप पर शेयर करें |